वाराणसी में रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा आरती में शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह भी गंगा आरती में मौजूद थे. आरती के दौरान पीएम मोदी कभी आस्था से आरती में ताली बजाते दिखे तो कभी आरती की धुन पर उनके कदम झूमते दिखाई दिए. आरती के बाद पीएम मोदी ने गंगाजल ले आचमन भी किया.
PM Narendra Modi after holding road show in Varanasi reached Dashashwamedh ghat and participated in the Ganga Aarti. During the Aarti PM Modi was seen joining hands. Along with PM Narendra Modi, UP CM Yogi Adityanath and Amit Shah were also present in the Ganga Aarti. After the aarti PM Narendra Modi went down the stairs to worship Maa Ganga. Watch video.