आज अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वही अमेठी जो गांधी परिवार का गढ़ रहा है. लोकसभा की लड़ाई में अबकी बार राहुल गांधी अमेठी और वायनाड से मैदान में हैं. अमेठी में आज राहुल गांधी ने अपने पूरे परिवार के साथ ना सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी पर सीधे वार भी किया.
On Wednesday, Congress President Rahul Gandhi filed nomination from Amethi. Amethi is the stronghold of the Gandhi family. This time, Rahul Gandhi will contest the Lok Sabha election from two seats- Amethi and Wayanad. Today, Rahul Gandhi in Amethi not only did show of strength, but also challenged PM Narendra Modi from the land of Amethi. Watch this special report.