उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर सियासत में बवाल मचा हुआ है. योगी ने कल विधानसभा में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन को लेकर पुलिस एक्शन की बात की. योगी ने दावा किया कि पुलिस की गोली से एक भी प्रदर्शनकारी की मौत नहीं हुई है, योगी यहां तक बोल गए कि जो कोई मरने के लिए ही आ रहा है तो वो जिंदा कैसे हो जाएगा. अब ऐसे बयान पर सियासत तो गरमानी ही थी. योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी भी दी कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ तो सरकार प्रदर्शनकारियों के साथ है, लेकिन आगजनी हुई, सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ तो उपद्रवियों को इसका नतीजा भुगतना ही पड़ेगा. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.