बिहार, पूर्वी यूपी और नॉर्थ ईस्ट पर इन दिनों बाढ़ और बारिश की दोहरी मार पड़ी है. आज स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे भीषण बाढ़ का ये तांडव और साथ ही बात करेंगे राजधानी दिल्ली की. बारिश की बूंदों के लिए तरसती दिल्ली पर आज बादलों को जैसे रहम आ गया. काली घटाएं घिरीं और दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बरसे बादल. देखें रिपोर्ट.
In this episode of Special Report we will talk about the fury of rain and flood that have affected several parts of the country. From Bihar to UP to North East we will bring pictures of floods from every part. We will also talk about Delhi- NCR, which witnessed rain after a long wait. Watch video.