आधे देश में इस वक्त बाढ़ और बारिश ने हाहाकार मचा रखा है, सैलाब में ज़िंदगी और मौत की जंग चल रही है. नदियां उफन-उफन कर तांडव मचा रही हैं, हदें लांघ रही हैं, ना शहर बचे हैं, ना गांव. कुल मिलाकर 11 राज्यों में सैलाब ही सैलाब है. स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे सैलाब की तेज़ धार में मकान भी धाराशाही हो रहे हैं. बाढ़ और बारिश ने गदर हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि चीन में भी मचा रखा है आज हम आपको चीन की तबाही भी दिखाएंगे. देखें स्पेशल रिपोर्ट.