scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल में हिंसा की 'आग' कब बुझेगी?

बंगाल में हिंसा की 'आग' कब बुझेगी?

आप देख रहे हैं स्पेशल रिपोर्ट और आपके साथ मैं हूं चित्रा त्रिपाठी. पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता जैसे एक दूसरे के खून के प्यासे हो चुके हैं. कल रात उत्तरी 24 परगना के भाटपारा में हुई बमबारी में टीएमसी के दो कार्यकर्ता मारे गए. वर्धमान में भी हिंसा में एक टीएमसी कार्यकर्ता की जान चली गई. उधर, सत्ता के गलियारों में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की आहट की चर्चा आम हो रही है.

The political violence has not stopped in West Bengal. Instead, it is getting worst day by day. Two TMC workers were killed and four others injured in an explosion in Bhatpara area of North 24 Parganas district on Monday night. Locals said that unidentified miscreants lobbed two crude bombs. The violence between BJP and TMC workers has created tussle between the Modi government and Mamata Banerjee. Recently Home Ministry has issued an advisory to Mamata Banerjee government over this issue.

Advertisement
Advertisement