कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बीच, मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. मजदूरों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य को संबोधित किया और कहा कि प्रवासी मजदूरों के खाने की जिम्मेदारी सरकार की है और वो इस मामले में केंद्र करकार से भी बात कर रहे हैं. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों शहर-शहर मजदूरों में घर वापस जाने की बेताबी है. देखिए, स्पेशल रिपोर्ट.