ये देश की राजधानी दिल्ली है जहां पर देश की दश और दिशा दोनों तय होती है. लेकिन इसी राजधानी की सड़कों पर फुटपाथ पर सोने को मजबूर ये लोग देश की व्यवस्था से एक सवाल पूछते हैं कि वो तो मजबूर हैं लेकिन यहां की व्यवस्था इतनी कमजोर क्यों है कि वो उन्हें इतनी ठंड में सोने को और मरने को यूं छोड़ रही हैं. देखें- 'स्पेशल रिपोर्ट' का ये वीडियो.