scorecardresearch
 
Advertisement

क्या 30 दिन में दूर हो जाएगा YES बैंक का संकट?

क्या 30 दिन में दूर हो जाएगा YES बैंक का संकट?

दिवाली से पहले PMC बैंक का संकट सामने आया था और अब होली से पहले YES बैंक का संकट. रिजर्व बैंक के गवर्नर कह रहे हैं संकट सिर्फ 30 दिनों का है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दावा कर रही हैं कि ग्राहकों का एक भी पैसा डूबेगा नहीं तो उधर, इस मामले में सियासी घमासान भी छिड़ा हुआ है. YES बैंक के बहाने विपक्ष मोदी सरकार की नीतियों को घेर रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक में जमा की निकासी पर 50 हजार रुपये की सीमा तय कर दी है. लेकिन उसे भरोसा है कि महीने भर के भीतर YES बैंक की सारी समस्या हल हो जाएगी. YES बैंक के लाखों खाताधारक परेशान हैं, उनकी सांस ऊपर नीचे हो रही है, लेकिन इस बीच सियासत भी तेज हो गई है. विपक्ष के पास सरकार पर निशाना साधने का मौका है. विपक्ष इसे सरकार की नाकामी का हिस्सा करार देने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement