scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: क्या सियासी थी अयोध्या की ये दिवाली?

स्पेशल रिपोर्ट: क्या सियासी थी अयोध्या की ये दिवाली?

योगी आदित्यनाथ की दिवाली. दिवाली अयोध्या में जिसे लगभग 2 लाख दीयों के साथ ऐतिहासिक बनाया गया, लेकिन क्या सियासी थी ये दिवाली? अयोध्या के आकाश से आधुनिक पुष्पक विमान उतरा और अयोध्या की धरती पर राम पधारे, राम के पीछे-पीछे विमान से सीता बाहर निकलीं और फिर लक्ष्मण. इस तरह से राम जन्मूभूमि पर दिवाली का शुभारंभ हो गया. ये अदभुत नजारा ठीक वैसा ही था, जैसे त्रेता युग में 14 वर्ष का वनवास खत्म कर और रावण का संहार कर भगवान राम पुष्पक विमान में बैठकर अयोध्या पहुंचे थे. देखें- स्पेशल रिपोर्ट का ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement