गैरजिम्मेदार नागरिकों और जमातियों ने कोरोना वायरस से लड़ाई कमजोर कर दी, लिहाजा सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में कोरोना के हॉटस्पॉट वाले जिलों को सील करने के आदेश दिए हैं. यूपी के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल की सुबह तक सील कर दिया जाएगा. इससे पहले इस मामले को लेकर उस वक्त भ्रम फैला जब उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि यूपी के 15 जिले पूरी तरह सील कर दिए जाएंगे. स्पेशल रिपोर्ट में देखें कौन से हैं वो जिले जिनके कोरोना हॉटस्पॉट किए जाएंगे सील.