दुनियाभर में शोर उठा है और देश्ा में तो बवंडर मच गया है, हिंदुस्तान की राजनीति में उथल-पुथल है. दरअसल, लंका कांड पर अमेरिका संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव ला रहा है और डीएमके सरकार से उसके समर्थन की बात कर रहा है.