जिस तरह दशहरे के दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की डिलीवरी ली, उसपर कांग्रेस भड़की हुई है. राजनाथ सिंह ने राफेल को रिसीव करते ही उसकी पूजा की, उसके टायरों के नीचे नींबू रखे, नारियाल फोड़ा, राफेल पर ओम लिखा. यानी राजनाथ ने राफेल की शस्त्र पूजा की, जिसपर अब विपक्ष को मिर्ची लगी हुई है.