आज 47 दिन के आंदोलन और 140 मिनट की सुप्रीम सुनवाई ने पूरा गोल्फपोस्ट शिफ्ट कर दिया. आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने केंद्र सरकार की हद और किसानों के हक की संपूर्ण व्याख्या की. कोर्ट ने आज फैसले की आउट लाइन खींच दी है और मंगलवार को बड़ा फैसला आएगा. लेकिन फैसला क्या होगा इसके बड़े संकेत कोर्ट ने आज ही दे दिए. केंद सरकार तीन क़षि कानूनों को अपनी कसौटी पर खरा साबित करने पर तुली हैं तो किसान उन्हीं कानून को खोटा बता रहे हैं. दोनों पक्षों में इसी मुद्दे पर सबसे बड़ा टकराव हैं. अब तक हम और आप किसान और सरकार के दलील और तर्क सुन रहे थे. आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की मंशा पर शंका जताई. देश की सबसे बड़ी अदालत को अपने ऑब्जर्वेशन में कहना पड़ा कि केंद्र सरकार समाधान निकालने में फेल रही, सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाया. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.