scorecardresearch
 
Advertisement

SC Slams Nupur Sharma: नूपुर शर्मा के बयान पर सहूलियत की सियासत क्यों? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

SC Slams Nupur Sharma: नूपुर शर्मा के बयान पर सहूलियत की सियासत क्यों? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

नूपुर शर्मा को लेकर ओवैसी बीजेपी पर हमलावर हैं. वजह है सुप्रीम कोर्ट की फटकार. दरअसल देश की सबसे बड़ी अदालत ने नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान भड़काऊ बयानबाजी करने वालों को बड़ा और कड़ा संदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से तीन बड़े संदेश निकले हैं. पहला- सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को कोई राहत नहीं मिलेगी. दूसरा- नूपुर की नफरती जुबान की वजह से देश का माहौल बिगड़ा और तीसरा ये कि नूपुर शर्मा की सुरक्षा को खतरा नहीं बल्कि नूपुर शर्मा जैसे लोग देश के लिए खतरा. सुप्रीम कोर्ट की तीखी प्रतिक्रिया ने विपक्ष को बीजेपी पर हमलावर होने का मौका दे दिया है. आखिर नूपुर शर्मा के बयान पर सहूलियत की सियासत क्यों? अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए स्पेशल रिपोर्ट. 

Supreme Court on Nupur Sharma: Three big messages have emerged from the Supreme Court's remarks over Nupur Sharma. Nupur Sharma will not get any relief from the Supreme Court. Secondly, because of Nupur's hate speech, the atmosphere of the country deteriorated and thirdly, Nupur Sharma's security is not threatened but people like Nupur Sharma are a threat to the country. The sharp reaction of the Supreme Court has given the opposition a chance to attack the BJP. After all, why the politics of convenience over Nupur Sharma's statement? Watch the special report with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement