रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई. एक बार तो खुद मौत भी घबरा गई होगी, यूं मौत को सीने से लगाता नहीं कोई. नए दौर के चमकते सितारों में से एक सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही होगा. लेकिन सवाल यही है कि 34 साल की उम्र में गमों का कौन सा पहाड़ था, जिसके नीचे इतनी प्यारी जिंदगी दफ्न हो गई. देखें वीडियो.