सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग कनेक्शन में बॉलीवुड के बड़े नाम आ रहे हैं. अब अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के साथ साथ फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम सामने आया है. एनसीबी इन चारों सिलिब्रिटीज को कभी भी समन भेज सकता है. सुशांत सिंह राजपूत का फार्म हाउस मुंबई से 115 किलोमीटर दूर पावना में था. पावना डैम के पास ही एक आईलैंड था, जहां सुशांत सिंह राजपूत और उनके साथी अक्सर पार्टी करने जाते थे. पावना डैम के बोटमैन ने एनसीबी को लिखित बयान दिया है, जिसमें उसने बताया है कि सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती और श्रद्धा कपूर आईलैंड पर पार्टी करने जाते थे. इन पार्टियों में शराब और ड्रग्स का जमकर इस्तेमाल होता था. क्या अब दिग्गजों पर गिरेगी गाज? देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.