सुशांत की मौत मिस्ट्री के बेहद करीब सीबीआई पहुंच रही है. जांच एजेंसी का सुपर फास्ट एक्शन जारी है. अब तक सीबीआई को कौन-कौन से सबूत मिले हैं, किसकी तरफ शक जा रहा है. सुशांत के कमरे से सीबीआई को क्या-क्या मिला है, इसकी तलाश एजेंसी कर रही है. उम्मीद है कि जल्द से जल्द सीबीआई किसी नतीजे पर पहुंचेगी. सुशांत केस में शक की सुई किस तरफ घूम रही है. सुशांत केस में सीबीआई ने अब तक किस किससे पूछताछ की है, और आगे कौन-कौन उसके रडार पर है, जानने के लिए देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.