सुशांत केस में मुंबई फोरेंसिक लैब की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सुशांत की विसरा में ड्रग सेवन की जांच का पता ही नहीं लगाया गया था. मुंबई एफएसएल ने ड्रग्स देने के बारे में पता ही नहीं किया था. एम्स के डॉक्टरों की टीम ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की है. साथ में ये भी कहा है कि ये कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं है. रिपोर्ट में सिर्फ सुशांत के शरीर में जहर न होने की बात कही गई है. ये कहीं नहीं कहा गया है कि सुशांत की हत्या नहीं की गई थी. आखिर चुप क्यों है जांच एजेंसी? देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.