सीबीआई ने लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया. साथ ही उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी तलब कर लिया. सीबीआई सूत्रों की मानें तो रिया जांच एजेंसी के सामने अपने बयान बदल रही हैं. यही वजह है कि आज सीबीआई ने उससे तकरीबन वही सवाल पूछे जो पहले और दूसरे दिन पूछे थे, ताकि पता चल सके कि रिया झूठ बोल रही है या फिर सच. सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में सुशांत के घरवालों को भी पता था. आज तक ने इसका खुलासा किया है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.