कर्नाटक के सियासी नाटक के क्लाइमेक्स में फिर एक नया ट्विस्ट आ गया. कल शाम तक बहुमत का दम भर रहे येदियुरप्पा के दावों का दम निकल गया. 104 विधायकों की तादाद को 111 तक पहुंचाने में उनकी सांसें फूल गईं. मजबूरी थी, लिहाजा सरेंडर कर दिया. सदन में भाषण खत्म करने के बाद राज्यपाल वजूभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंपने निकल गए. बहुमत साबित करने और वोटिंग की नौबत ही नहीं आई. येदियुरप्पा ने बिना लड़े ही हार मान ली. तो कांग्रेस और जेडीएस को सदन में बिना लड़े ही जीत मिल गई. जीत की खुशी कांग्रेस और जेडीएस नेताओं के चेहरों पर झलकने लगी.