तहरीक-ए-तालिबान ने स्वात घाटी में बेमियादी युद्धविराम का एलान किया है. तालिबान ने इससे पहले 10 दिनों के युद्धविराम की घोषणा की थी. तालिबान ने ये घोषणा शूरा की मीटिंग के बाद की जो स्वात घाटी के मट्टा में हुई.