पाकिस्तान में तालिबान के ज़ुल्म और दहशत की नई मिसाल बन चुकी है 17 साल की वो लड़की, जिसे स्वात में भरे चौराहे पर 34 कोड़े मारे गए. ज़ुल्म इतना बड़ा था कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देनी पड़ी.