scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: Kashmir पर Taliban ने Pakistan को दिया जोर का झटका, Imran का दिल कांपा!

स्पेशल रिपोर्ट: Kashmir पर Taliban ने Pakistan को दिया जोर का झटका, Imran का दिल कांपा!

तालिबान के एक बयान से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान के आर्मी चीफ से लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान तक टेंशन में आ गए. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हेड-क्वाटर में आपातकाल मीटिंग का दौर शुरू हो गया. वहीं पाकिस्तानी लाउडस्पीकर पर कश्मीर को लेकर भारत विरोधी टेप बजना शुरू हो गया है. आज हम कश्मीर पर तालिबान के उसी बयान का एक-एक शब्द आपको सुनवाएंगे, आखिर कश्मीर पर तालिबान के बयान से पाकिस्तान की पिटाई कैसे हो गई. क्या कश्मीर पर तालिबान के बयान के पीछे कोई चाल है, क्या मौजूदा हालात को लेकर तालिबान हिंदुस्तान के साथ है? देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.

When the Taliban seized power in Afghanistan, Pakistan was hoping that now the Taliban will help them to increase terror activities in Jammu and Kashmir. But a recent statement from the Taliban gave a shock to the Imran Khan government. The Taliban have refused to interfere in the Kashmir issue between India and Pakistan. In an exclusive interview with a Pakistani news channel, Taliban spokesperson Suhail Shaheen stated that Kashmir is a bilateral issue between the two countries. Watch this episode of Special Report.

Advertisement
Advertisement