बिहार चुनाव में सरकारी नौकरी और कोरोना वैक्सीन के बाद नए मुद्दे की एंट्री हुई है. पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार में मंहगाई का मुद्दा गरम है. जी हां तेजस्वी यादव चुनाव में प्याज लेकर आए हैं. क्योंकि इस वक्त प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. तेजस्वी यादव प्याज की माला जप रहे हैं. बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है. अब तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप के लिए भी वोट मांग रहे हैं. आज तेजस्वी यादव समस्तीपुर में अपने बड़े भाई के लिए प्रचार करने पहुंचे. दोनों भाइयों ने एक साथ जीत की हुंकार भरी. हम आपको बता दें कि तेज प्रताप समस्तीपुर में वोटरों के लुभाने के लिये, नए नए तरीके अपना रहे हैं. देखें पटना विधानसभा सीट से स्पेशल रिपोर्ट.