नंगे पैर, चेहरे पर नकाब, मीडिया का हुजूम मगर किसी से नज़रें मिलाने की हिम्मत नहीं. नौकरानी से बलात्कार के आरोप का बोझ लिए शाइनी आहूजा कोर्ट पहुंचे तो ज़ुबान खामोश थी और चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं.