तालिबान के वादे और इरादों में कितना फर्क है आज ये पूरी दुनिया के सामने है. अफगानिस्तान से आने वाली 2 तस्वीरों की दुनियाभर में चर्चा हो रही है, एक वो बेबस लोग जो तालिबानी टॉर्चर के शिकार है और दूसरा वो तालिबान जो बंदूक के जोर पर जुल्म की नई दास्तान लिख रहा है. तालिबानी खतरा सिर्फ अफगानिस्तान तक सीमित नहीं हैं, क्योंकि अब तालिबान के पास एयरफोर्स हैं, लड़ाकू विमान हैं, अत्याधुनिक हथियार है, यानि जंगी बड़ा तालिबान ने हाथ लग चुका है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.