युद्धकाल के दौरान रूस बॉर्डर से दुनिया को चौंकाने वाली तस्वीरें आई हैं. एक-दो नहीं बल्कि नाटो देशों के 30 हजार सैनिक युद्धाभ्यास कर रहे हैं, युद्धाभ्यास में परमाणु पनडुब्बी पर शामिल हैं, तो क्या रूस पर किसी बड़े एक्शन की तैयारी है? कीव के मौजूदा हालात क्या हैं? बाइडेन के पोलैंड दौर से पहले रूस बॉर्डर पर कैसे हलचल तेज हो गई है? मॉस्को में इस वक्त क्या चल रहा है? इस सब सवालों पर देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Some 30,000 troops from 27 countries are involved in an exercise designed to prepare NATO member countries amid Russia-Ukraine war. Watch this bulletin.