क्या कोई पिता हिंसा भड़काने के आरोपी बेटे पर नाज कर सकता है, जी हां, मैं किसी आम इंसान की बात नुहीं कर रही हूं. ये बात एक केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे की है. केंद्र में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के बेटे पर भागलपुर में हिंसा भड़काने का आरोप है और चौबे जी अपने लाडले बेटे की करतूत पर गदगद हुए जा रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट...