scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: दिल्ली हिंसा का 'अनदेखा वीडियो' खोलेगा एक-एक राज!

स्पेशल रिपोर्ट: दिल्ली हिंसा का 'अनदेखा वीडियो' खोलेगा एक-एक राज!

जहांगीरपुरी दंगे में जो मुख्य आरोपी अंसार है वो आधा करोड़ रुपए की गाड़ी का मालिक है. दिल्ली दंगों से जुड़ी और भी बहुत खास कहानियां हमारे पास हैं. केन्द्रीय गृहमंत्री ने कल कहा था कि दिल्ली दंगों में नजीर बनने वाला एक्शन होगा, आज पांच मुख्य आऱोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा का कानून एनएसए लगा दिया गया है लेकिन सबसे पहले हम आपको एक बाबा जी से मिलाते हैं. ये बाबा जी दंगे के समय उस रथ पर बैठे थे जो शोभायात्रा में शामिल था. इसी रथ पर बजरंगबली की मूर्ति रखी थी. हमारी रिपोर्टर श्रूतिका ने इन बाबा जी को खोज निकाला है.

Advertisement
Advertisement