उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में ध्रुवीकरण का खेल शुरू हो गया है, वहीं बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. ओवैसी पर आरोप है कि चुनावी फायदे के लिए दो धर्मों के बीच दरार डालने वाला भड़काऊ बयान दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपनी रैलियों में ओवैसी बार-बार बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठा रहे हैं, हर रैली में दूसरी पार्टियों का नाम लेकर मुसलमानों को डरा रहे हैं. मुसलमानों के दिमाग में यही बात फिट कर रहे हैं कि धर्म से बड़ा कुछ और नहीं. क्या ओवैसी मुसलमानों के बीच खुद को सबसे बड़े लीडर के तौर पर पेश करना चाहते हैं? आज स्पेशल रिपोर्ट में बात उत्तर प्रदेश की सियासत की.