scorecardresearch
 
Advertisement

Modi-Yogi Jodi: चुनावी इतिहास रचने वाली मोदी-योगी की जोड़ी का क्यों नहीं कोई तोड़?

Modi-Yogi Jodi: चुनावी इतिहास रचने वाली मोदी-योगी की जोड़ी का क्यों नहीं कोई तोड़?

उत्तर प्रदेश के चुनाव पर आजतक का स्पेशल शो लखनऊ की लड़ाई अब अपनी मंजिल तक पहुंच गया है. क्योंकि लखनऊ बीजेपी का फिर से हुआ है. इतिहास बना है, पांच साल तक सत्ता में रहकर पहली बार कोई दोबारा लगातार मुख्यमंत्री बना है तो वो नाम योगी आदित्यनाथ का है. जहां विपक्ष सिर्फ मुस्लिम और यादव यानी एम वाई के भरोसे रहा. वहां बीजेपी की जीत की वजह बनी है, जोड़ी जबरदस्त यानी नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की जोड़ी. जहां चेहरा योगी का रहा, भरोसा मोदी का, जहां योजनाएं नरेंद्र मोदी की रहीं, लागू करने की जिम्मेदारी योगी आदित्यनाथ की सरकार की, जहां विकास का वादा इस जोड़ी ने दिया तो जनता का जबरदस्त विश्वास वोटों में तब्दील होकर जोड़ी जबदस्त को हासिल हुआ. देखिए ये एपिसोड.

In this last episode of Lucknow Ki Ladai, we will talk about the historic and grand comeback of the Bhartiya Janata Party in Uttar Pradesh. We will also analyse how the duo of Modi-Yogi proved to be superhit in UP elections and why are they unbeatable? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement