scorecardresearch
 
Advertisement

Mukhtar Ansari की क्राइम कुंडली! दादा स्वतंत्रता सेनानी, पोता कैसे बना डॉन? देखें स्पेशल रिपोर्ट

Mukhtar Ansari की क्राइम कुंडली! दादा स्वतंत्रता सेनानी, पोता कैसे बना डॉन? देखें स्पेशल रिपोर्ट

बाहुबली डॉन, गैंग्सटर टर्न नेता मुख्तार अंसारी, रोपड़ जेल से बांदा जेल आ रहा है. यही चर्चा हो रही है कि आज की रात मुख्तार पर कितनी भारी है. 900 किलोमीटर का लंबे सफर में मुख्तार ने कितने किलोमीटर का सफर पूरे कर लिए है और अभी कितना वक्त लगेगा, कई तरह की बातें आपने सुनी और पढी होगी, कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. आज मुख्तार को लेकर इतनी चर्चा क्यों है, आखिर मुखतार अंसारी की पूरी कुंडली क्या है? मुख्तार अंसारी के अपराध और अपराधी बनने दोनों का विश्लेषण जरूरी है. जिसके दादा आजादी से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हों, जिसके नाना बॉर्डर पर देश के लिए लड़े हो, उसी घर में जन्में मुख्तार अंसारी माफिया कैसे बन गए? देखें पूरी कहानी, स्पेशल रिपोर्ट में.

Mukhtar Ansari, gangster-turned-BSP MLA from Uttar Pradesh’s Mau, is being transferred to Banda prison after UP police took the custody of the imprisoned politician at Punjab’s Rupnagar jail. A 150-member team of the Uttar Pradesh Police is bringing Mukhtar Ansari to Banda jail. Mukhtar Ansari hails from Ghazipur district and is a history-sheeter from Mehmoodabad police station with 52 cases in his name. In this episode of Special Report, we will show you the whole crime history of mafia Mukhtar Ansari. Watch the video.

Advertisement
Advertisement