scorecardresearch
 
Advertisement

Donald Trump क्यों झुकने को नहीं हैं तैयार, क्या Joe Biden शपथ से पहले छोडेंगे कुर्सी?

Donald Trump क्यों झुकने को नहीं हैं तैयार, क्या Joe Biden शपथ से पहले छोडेंगे कुर्सी?

डोनाल्ड ट्रंप की शख्सियत का उतनी ही ब्लैक एंड व्हाइट है जितना दिखाया जाता है. डोनाल्ड ट्रंप विलेन या नायक बाइडेन आ रहे हैं, ट्रंप को जाना है लेकिन इस आने-जाने ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के लोगों की यूनिटी के बीच दरारें इतनी गहरी कर दी हैं, जिनका असर दिखने लगा है. 2 शताब्दियों की यात्रा के बाद आज अमेरिकन लोकतंत्र जहां पर आकर रुका है, वहां से न बाइडेन पूरी तरह हीरो दिखते हैं. न ट्रंप पूरी तरह विलेन. संवैधानिक प्रक्रियाओं ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी लेकिन अमेरिका असमंजस में दिखता है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement