हाथरस निर्भया कांड पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए निकले थे, लेकिन यमुना एक्सप्रेसवे पर उनका काफिला रोक लिया गया. पुलिस को राहुल और प्रियंका को हिरासत में लेना पड़ गया. इसके बाद तो हंगामा खड़ा हो गया. राहुल-प्रियंका के काफिले में मौजूद कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की शुरू हो गई. इसी धक्कामुक्की के दौरान राहुल गांधी जमीन पर भी गिर पड़े. लेकिन राहुल-प्रियंका का 'हाथरस कूच' नाकाम रहा. देखें वीडियो.