उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद रात को भी राहत और बचाव का काम चल रहा है. चमोली जिले में तपोवन के पास ग्लेशियर टूटने के बाद हुए हादसे में भारी तबाही हुई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. तपोवन के NTPC प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है. उत्तराखंड सरकार ने मृतक परिवार के लिए 4 लाख और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से 2 लाख मुआवजे का एलान किया गया है. राहत एजेंसियों ने कहा है कि अभी रेस्क्यू का काम 24 से 48 घंटे तक चल सकता है. क्या है उत्तराखंड का हाल, देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.