उत्तराखंड भीषण त्रासदी से जूझ रहा है. करीब 34 घंटे जल प्रलय के गुजर गए हैं. चमोली की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि तबाही बड़े पैमाने पर हुई है. प्रकृति ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया, जो सैलाब की राह में आया. रेस्क्यू ऑपरेशन के 34 घंटे गुजर चुके हैं और अभी 24 से 34 घंटे और लगेंगे. आज पूरे देश यही जानना चाहता है कि जो लोग टनल में फंसे हुए हैं, उनका क्या होगा? क्या अब तक रेस्क्यू टीम का संपर्क सुरंग में फंसे लोगों से हुआ कि नहीं. अभी कितना और वक्त लगेगा, इस पर कयास लगाया जा रहा है. अब तक कुल 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं टनल में कुल 37 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.