पूरे 9 दिन दिन हो गए हैं. सुरंग के अंदर 41 मजदूरों का दम घुट रहा है, और सुरंग के बाहर उनके परिवारों का सब्र जवाब दे रहा है. सवाल यही है कि 41 मजदूरों की जान बचेगी कैसे, सुरंग के अंदर फंसे मजदूर निकलेंगे कैसे? इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी टनल के बाहर दिमाग खपा रहे हैं.