पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके घर से भाजपा के मुख्यालय ले जाया गया. जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यहां पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके पार्थिव शरीर पर BJP का झंडा रखा गया. भारतीय जनता पार्टी के कई नेता बीजेपी मुख्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. देखें वीडियो.
Body of Sushma Swaraj is being taken to the BJP headquarter in Delhi. after that BJP leaders, led by Amit Shah, covered the body of the former foreign minister with a party flag at BJP headquarter. last rites will be performed at Lodhi Road Electric Crematorium at 3pm. Watch video.