यूरोप में आतंकवाद सिर उठा रहा है, दहशतगर्द बेगुनाहों की जान ले रहे हैं. फ्रांस में आतंकी हमले के आंसू अभी सूखे भी नहीं थे कि अब आतंकियों ने ऑस्ट्रिया को खून-खून कर दिया. चैन और अमन के दूसरे नाम वियना में जब ये आतंकी हमला हुआ तो पूरा का पूरा शहर ही लहूलुहान हो गया. ऑस्ट्रिया अभी कोरोना वायरस से जंग लड़ ही रहा था कि आतंकी ने उसके खिलाफ अचानक युद्ध छेड़ दिया. वियना में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 6 जगह आतंकवादियों ने हमले किए, अंधाधुंध गोलियां बरसाई गईं. क्या इस हमले का फ्रांस के हमले से भी कोई कनेक्शन है? देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.