वो 70 और 80 का दशक था...हर लड़के की एक ख्वाहिश थी...वो विनोद खन्ना की तरह दिखे...चाहे उनका हेयर स्टाइल हो....या उनके कपड़े पहनने का अंदाज़....हर कोई विनोद खन्ना की तरह ही दिखना चाहता था.....एक हीरो जो नौजवानों के दिलों पर छा गया...नायक के रूप में विनोद खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत की बुलंदियों को छू लिया...हालांकि विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक नायक नहीं बल्कि एक खलनायक के तौर पर की थी.