scorecardresearch
 
Advertisement

क्या निशंक को 'सर तन से जुदा' गैंग ने मारा? देखें स्पेशल रिपोर्ट

क्या निशंक को 'सर तन से जुदा' गैंग ने मारा? देखें स्पेशल रिपोर्ट

इंजीनियरिंग का स्टूडेंट निशंक पहले लापता हुआ और फिर उसका शव मिला. इस दौरान निशंक के पिता के पास व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज में लिखा था.. गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा. तो क्या राजस्थान, महाराष्ट्र के बाद अब सर तन से जुदा गैंग मध्य प्रदेश पहुंच गया. निशंक केस में मध्य प्रदेश सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं. SIT जांच की वजह है निशंक के पिता को भेजा गया एक Whatsapp मैसेज. सवाल यही है कि निशंक के मोबाइल से ही निशंक के पिता को हत्या का संदेश किसने भेजा. क्यों मैसेज में लिखा था कि निशंक को नबी की शान में गुस्ताखी की सजा दी गई है. क्या ये मैसेज गुमराह करने के लिए भेजा गया? देखें

Nishant, a third-year college student, was found dead on the railway tracks near Obaidullaganj town in MP’s Raisen district. His father had received a message that read, 'sar tan sey zuda,' hours before the corpse was discovered by the police.

Advertisement
Advertisement