दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग चल रही है. मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद है. बीजेपी की इस मीटिंग में ममता के खिलाफ उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगनी है. मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने वाली है. माना जा रहा है कि बंगाल के 60 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. नंदीग्राम से उम्मीदवार का नाम भी तय हो चुका है. इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं. बंगाल के सियासी अखाड़े में वैसे तो 294 सीटों पर भिडंत होगी लेकिन उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को लेकर टीएमसी और बीजेपी में पहले आप, पहले आप का सियासी खेल चल रहा है. कुछ घंटों बाद TMC की तरफ से सभी उम्मीदवारों के नामों का एलान हो सकता है तो प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में बीजेपी बंगाल के 60 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा देगी. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा नंदीग्राम सीट की है, जहां से ममता चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं और बीजेपी को अपने उम्मीदवार के नाम जारी करना है. अब सवाल है कि क्या नंदीग्राम की लड़ाई ममता बनाम शुभेंदु होगी? देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.