बंगाल में कुछ देर पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले की खबर आई. ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी है, मीडिया से बात करते हुए ममता ने हमले का बड़ा आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि साजिश के तरह उनका पैर कुचलने की कोशिश की गई. नंदीग्राम में हाईवोलटेज चुनावी प्रचार के दौरान ममता बनजी के आरोप बेहद संगीन है, क्योंकि एक मुख्यमंत्री के ऊपर हमले की हिमाकत हुई वो भी कड़ी सुरक्षा के बीच. मुख्यमंत्री ममता पर हमले को लेकर बीजेपी का रिएक्शन आया, बीजेपी के नेता हमले को लेकर ममता को घेरते हुए दिखे. हमले को आरोप को चुनावी स्टंट करार दिया. सवाल ये है कि आखिर एक मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला कैसे हुआ, क्यों मौके पर हमलावरों को पकड़ा नही गया, क्या समर्थक बनकर आए थे हमलावार? देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.