पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ममता बनर्जी की साख दांव पर है. बंगाल के इतिहास में हो रहे सबसे बड़े महामुकाबले में कौन सबसे बड़ी इनिंग खेलेगा, किसका स्कोरकॉर्ड क्या होगा, ये तय होगा नंदीग्राम के रण से. बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव में 30 सीटों पर एक अप्रैल को मतदान होगा लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नंदीग्राम सीट को लेकर है. नंदीग्राम में ममता बनाम शुभेंदु की सियासी लड़ाई पर अमित शाह ने अपनी जीत का दावा किया. नंदीग्राम के सियासी संग्राम में जीत किसकी, देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.
Nandigram Assembly constituency in West Bengal goes to the polls on April 1. The election campaign ends in Nandigram on Tuesday evening with the top two contenders, West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and BJP’s Suvendu Adhikari, claiming enough support to win the seats. Why the battle of Nandigram gets intensified between BJP and TMC, Watch this video to know.