पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव की वोटिंग शुरू होने में कुछ ही वक्त है. नेताओं का प्रचार पहले ही खत्म हो चुका है, अब वक्त है बंगाल की जनता का नेताओं की किस्तम तय करने का. आज पूरे देश की नजरें नंदीग्राम सीट पर है, जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधा मुकाबला है. नेता के दावे और नंदीग्राम में बूथ के आकड़े क्या कह रहे हैं, इस पर देश की नजर है. बंगाल की 294 सीटों पर चुनाव होने हैं लेकिन सबकी नजरें नंदीग्राम सीट पर है. नंदीग्राम में वोटिंग से पहले हर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. नंदीग्राम विधानसभा सीट ममता बनर्जी को कितना सूट करेगी, क्या ममता के राह में शुभेंदु रोड़ा हैं, ये जानना जरूरी है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
West Bengal is set to witness the high profile battle with incumbent chief minister Mamata Banerjee leaving her seat to challenge influential mass leader Suvendu Adhikari. The electoral outcome in Nandigram in East Medinipur district is expected to decide the future course of Bengal politics. Who is more influential in Nandigram, Watch this episode of the Special report to know.