कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कल पीएम मोदी की हुंकार के साथ पश्चिम बंगाल के चुनावी रण का सबसे बड़ा शंखनाद हो जाएगा. चुनावी जंग के बीच बीजेपी. पीएम मोदी की इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में जी-जान से जुटी है ताकि इसके दम पर बंगाल की राजनीति में बदलाव का बिगुल फूंक दिया जाए. क्योंकि बंगाल में मशहूर है कि जिसका ब्रिगेड ग्राउंड उसी का बंगाल. बीजेपी का टारगेट ब्रिगेड ग्राउंड को 10 लाख लोगों से खचाखच भरने का है लेकिन पार्टी की ओर से पीएम मोदी की रैली के लिए जिस तरह का जोर लगाया जा रहा है. नेताओं को भरोसा है कि रैली में पहुंचने वाले लोगों को संख्या 10 लाख के पार भी पहुंच सकती है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.