बंगाल में चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही सियासी जंग का शंखनाद हो गया है. उसे देखकर समझ में आ रहा है कि सबको मालूम है कि अभी नहीं तो कभी नहीं. एक तरफ ममता का चेहरा है और अपने कामों को वो दिखा रही हैं, दूसरी तरफ बीजेपी है एक बार फिर प्रधानमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर रही है. लेफ्ट और कांग्रेस साथ आकर कोशिश ये कर रहे है की ऐसी चुनौती पेश की जाए की बंगाल एक बार फिर उन दोनों के पास जाए लेकिन इन सारी चीजों के बीच पलड़ा किसका भारी है क्या कहती है जनता? देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.