scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल की राजनीति में हिंसा कब तक? देखें स्पेशल रिपोर्ट

बंगाल की राजनीति में हिंसा कब तक? देखें स्पेशल रिपोर्ट

मिशन बंगाल पर निकले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज बंगाल की कड़वी सियासी हकीकत से पहली बार सामना हुआ. वोट की जंग कैसे सड़क पर पत्थरबाजी की शक्ल अख्तियार कर लेती है, नड्डा ने न सिर्फ रूबरू देखा, बल्कि खुद इसका शिकार होने से बाल-बाल बच गए. टीएमसी का झंडा उठाए एक भीड़ बीजेपी के काफिले पर टूट पड़ी लेकिन टीएमसी कह रही है कि ये हमला खुद बीजेपी का सियासी ड्रामा है. बंगाल के सियासी बवाल की ये सबसे ताजा और सबसे हिंसक तस्वीरें हैं. वो तस्वीरें जो साफ गवाही दे रही हैं कि बंगाल का सियासी मिजाज किसी को नहीं बख्शेगा चाहे वो केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही क्यों न हों. पत्थरों से चकनाचूर ये गाड़ियां उसी काफिले का हिस्सा हैं जिसपर सवार होकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगाल में सत्ता का सफर तय करने निकले थे. लेकिन सफर की शुरुआत में ही नुकीले पत्थरों से सामना हो गया. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement