शायद ममता बनर्जी अपने जीवन का सबसे कठिन चुनाव लड़ने जा रही हैं. लेकिन उससे पहले उन्होंने एक बड़ा सियासी दांव खेल दिया है. यह चुनाव ममता को एक बार फिर नंदीग्राम ले आई. वह इस एक फैसले से कई सियासी निशाना साध रही हैं. ममता के इस दांव से विरोधी सेना पर साइकोलॉजिकल प्रेशर बनेगा. उन्होंने संदेश दिया है कि उनकी स्टाइल की राजनीति से पार पाना बीजेपी के लिए आसान नहीं है. ममता के इस दांव से विपक्षियों पर साइकोलॉजिकल प्रेशर बनेगा. जानिए क्या ममता का 'नंदीग्राम कार्ड' जीत की है गारंटी?